छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों को कलेक्टर ने सौंपा प्रमाण पत्र - पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपा गया. कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर ने नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा.

Collector handed over certificate to newly elected panchayat members
नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों को सौंपा गया प्रमाण पत्र

By

Published : Feb 1, 2020, 11:44 AM IST

बेमेतरा:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण संपन्न हो चुनेगा है. नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को कलेक्टर शिव अनंत तायल ने प्रमाण पत्र सौंपा. साथ ही 23 जनपद के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा गया.

कलेक्टर ने सौंपा प्रमाण पत्र

जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर डीएस उइके ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से लेकर 7 तक के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान जिला पंचायत CEO रीता यादव, अपर कलेक्टर संजय दीवान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप ठाकुर, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बिहार मोरे सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. परिणाम की घोषणा मंडी परिसर में रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर चंद्रप्रकाश मनहर ने की.

कलेक्टर ने सौंपा प्रमाण पत्र

जिला पंचायत सदस्य

  • जिला पंचायत सदस्य के लिये क्षेत्र क्रमांक 1 से अजय तिवारी
  • क्षेत्र क्रमांक 2 से प्रज्ञा निर्वाणी
  • क्षेत्र क्रमांक 3 से बलकुमारी धुर्वे
  • क्षेत्र क्रमांक 4 से शशि प्रभा गायकवाड़
  • क्षेत्र क्रमांक 5 सुशीला जोशी
  • क्षेत्र क्रमांक 6 अंजू बघेल
  • क्षेत्र क्रमांक 7 बिंदिया अश्वनी मिरे को प्रमाण पत्र सौंपा गया.
    कलेक्टर ने सौंपा प्रमाण पत्र

जनपद पंचायत सदस्य

  • क्षेत्र क्रमांक 1 कठोतिया से कुमारी जयसवाल
  • क्षेत्र क्रमांक 2 छिरहा से रामावतार निषाद
  • क्षेत्र क्रमांक 3 सुखाताल से भोजराज कुर्रे
  • क्षेत्र क्रमांक 4 दाढ़ी से अर्पित गुप्ता
  • क्षेत्र क्रमांक 5 उमरिया से शकुन चंद्राकर
  • क्षेत्र क्रमांक 6 सेमरिया से रेवती हिरेंद्र साहू
  • क्षेत्र क्रमांक 7 हेमाबंद से संतआगर दास डेहरे
  • क्षेत्र क्रमांक 8 खंडसरा से पूर्णिमा सत्यपाल चंद्राकर
  • क्षेत्र क्रमांक 9 झालम से लच्छनी नेताम
  • क्षेत्र क्रमांक 10 मउ से हवेंद्र कुमार वैष्णव
  • क्षेत्र क्रमांक 11 चंदनु से राजेश साहू
  • क्षेत्र क्रमांक 12 बिलाई से धनेश्वरी प्रकाश जांगड़े
  • क्षेत्र क्रमांक 13 मोहतरा से साबिया मोनू पाल
  • क्षेत्र क्रमांक 14 अर्जुनी से पुरुषोत्तम लाला भारती
  • क्षेत्र क्रमांक 15 ढारा से प्रभा मनोज चंदेल
  • क्षेत्र क्रमांक 16 मोहरेंगा से पुष्पलता अभिषेक
  • क्षेत्र क्रमांक 17 जेवरा से देवकी राजेंद्र वर्मा
  • क्षेत्र क्रमांक 18 चोरभट्ठी से जितेंद्र यदु
  • क्षेत्र क्रमांक 19 से करुणा महानंद यादव
  • क्षेत्र क्रमांक 20 कंतेली से रीना बाई वर्मा
  • क्षेत्र क्रमांक 21 बैजलपुर से होमलाल साहू
  • क्षेत्र क्रमांक 22 बहेरा से मिथिलेश वर्मा
  • क्षेत्र क्रमांक 23 केवाछी से द्वारिका प्रसाद तिवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details