बेमेतरा: कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने दीपावली पर्व के अवसर पर नगर के वृद्धआश्रम जाकर बुजुर्गों को कंबल और दीये भेंट किए. कलेक्टर ने बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी.
नगर में शिवमंगल महिला समिति 2015 से संचालित वृद्धआश्रम संचालित कर रही है. कलेक्टर दीपोत्सव के अवसर पर मिट्टी के बने दिए भेंट किए इसके अलावा उन्होंने उनके स्वास्थ्य, खानपान और रहन-सहन के संबंध में चर्चा की.