छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पल्स पोलियो दिवस पर कलेक्टर ने दिए प्रचार-प्रसार के निर्देश - National Pulse Polio Day

बेमेतरा में पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिला टास्क समिति की बैठक ली गई. कलेक्टर शिव अंनत तायल ने अभियान के तैयारियों के बारे में जायजा लिया. अधिकारियों को प्रचार-प्रसार करने और प्रशिक्षण देने के लिए निर्देशित किया है.

collector-gave-publicity-instructions-for-national-pulse-polio-day-in-bemetara
राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस को लेकर कलेक्टर ने दिए प्रचार-प्रसार के निर्देश

By

Published : Jan 2, 2021, 9:57 PM IST

बेमेतरा: देशभर में 17 जनवरी को राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस मनाया जाएगा. पल्स पोलियो को लेकर 17, 18 और 19 जनवरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. बेमेतरा के सभी ब्लाॅको में बने 780 बूथ में शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी. कलेक्टर शिव अंनत तायल ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस और कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बैठक की. बैठक में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

कलेक्टर ने दिए प्रचार-प्रसार के निर्देश

पढ़ें: बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाइए और इस पल को यादगार बनाइए

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो दिवस के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को माॅस्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया गया है. विकासखंड और सेक्टर स्तर पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. बेमेतरा में 98 हजार 37 बच्चों को पल्स पोलियो की दो बून्द की खुराक पिलाई जाएगी.

पढ़ें: स्कूली बच्चों ने निकाली पल्स पोलियो जागरूकता रैली

कार्यक्रम में सभी अधिकारी रहेंगे मौजूद

डाॅ. एसके शर्मा बताया कि अभियान को सफल संचालित किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. सूक्ष्म कार्ययोजना, बूथ व्यवस्था, पर्यवेक्षण, वैक्सीन लाॅजिस्टिक, हाईरिस्क क्षेत्र, मोबाइल टीम, ट्रांजिट टीम, मेला बाजार, के लिए सूक्ष्म कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया गया है.

कलेक्टर ने दिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश
कोविड-19 के मद्देनजर पल्स पोलियो अभियान के दौरान सामाजिक दूरी, हाथ धोना, मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य रहेगा. कलेक्टर ने अन्य सहयोगी विभाग के फिल्ड कर्मचारियों, शिक्षकों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, ग्राम कोटवारों से सहायता की अपील की है. राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस के प्रचार-प्रसार, दीवार लेखन, बैनर, माइक से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details