बेमेतरा: कलेक्टर शिव अनंत तायल ने धान उपार्जन कार्य के अधिकारी-कर्मचारी की बैठक लेकर समीक्षा की. जिले में हो रही बारिश से बचने धान को कैप कवर से ढंककर रखने के निर्देश दिए हैं. जिले में अब तक 4.17 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है. बता दें कि अब धान खरीदी की मियाद 5 दिन बढ़ाकर 20 फरवरी तक किया गया है. जिले की 53 सहकारी समितियों के अंतर्गत 91 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. जिले में अब तक 4 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की हुई है. जिले में चालू खरीदी सीजन के दौरान अब तक चार लाख 17 हजार 833 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है. राइसमिलर्स द्वारा उठाव 2 लाख 26 हजार 335 मीट्रिक टन और परिवहन कर्ताओं ने समिति से धान उठाव 1 लाख 66 हजार 754 मीट्रिक टन शामिल है. जिले में चालू खरीदी सीजन के दौरान अब तक चार लाख 17 हजार 833 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है.
सावधानी बरतने के दिए निर्देश
कलेक्टर तायल ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के दौरान किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं. सभी पटवारी टोकन का सत्यापन करें. जो टोकन कटवाकर पहली बार धान उपार्जन करने आ रहे हैं, उन किसान को सबसे पहले प्राथमिकता दें. उन्होंने कहां की धान खरीदी के बीच कोचिया और बिचैलिया से अवैध रूप से धान खपाने की कोशिश करेगें. इस पर विशेष सतर्कता बरती जाए. तीसरा टोकन जारी होता है. उसका सत्यापन करने के बाद ही धान खरीदी करें. धान खरीदी के अंतिम दिनों में धान की आवक बढ़ने पर बारदाने का उपयोग करें0. बेमौसम बारिश से बचने के लिए कैंप कवर के माध्यम से ढकने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि समितियों से धान का उठाव शीघ्र करवाएं. धान संग्रहण केंद्र सरदा और लेजवारा में धान संग्रहित करते समय परिवहन व्यय की लागत में कमी लाएं.