बेमेतरा:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड में टॉप-10 में बेमेतरा जिले के 3 विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है. इनमें कुमारी प्रशंसा राजपूत ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं वरुण कुमार साहू (जनता उ.मा.वि. भिंभौरी) ने सातवां स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही कुमारी पूनम साहू (शा.उ.मा.वि.जेवरा) ने नौंवा स्थान पाकर जिले का गौरव बढ़ाया है. परीक्षा के परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्ट्रेट में तीनों विद्यार्थियों को मोबाईल फोन के माध्यम से बधाई दी. साथ ही उनके अभिभावकों को भी बधाई दी.
सीएम ने दी समझाइश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विद्यार्थियों के उज्जवल और सुनहरे भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा है जिस तरह विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से जिंदगी के एक अहम चरण में सफलता हासिल की है, उसी तरह भविष्य में भी वे जिंदगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करें. साथ ही अपने स्कूल, गांव, शहर और प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन करें. मुख्यमंत्री ने परीक्षा में अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सकने वाले छात्र-छात्राओं को बिना निराश हुए पूरे धैर्य, हिम्मत और मेहनत के साथ पढ़ाई करने की समझाइश दी. साथ ही कहा कि वे नई ऊर्जा और उत्साह के साथ तैयारी का संकल्प लें. मुख्यमंत्री ने इस साल के बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों और पालकों को भी बधाई दी है.
SPECIAL: मुश्किल के अंधेरे को हराया और आफताब बनकर चमक उठे ये होनहार