बेमेतरा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 जून यानी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेमेतरा में 172 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से 172 विकासकार्यों (development works in bemetara) का लोकापर्ण करेंगे. इन कार्यों में 145 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत के 134 विकासकार्यों का भूमिपूजन और 26 करोड़ 74 लाख रुपये के 38 विकासकार्यों का लोकापर्ण किया जाएगा.
सीएम भूपेश बघेल बेमेतरा को देंगे करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात
12 जून को सीएम भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेमेतरा (development works in bemetara) में 172 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से 172 विकासकार्यों का लोकापर्ण करेंगे.
सीएम भूपेश बघेल
बेमेतरा कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिन कामों का लोकापर्ण करेंगे उसमें लोक निर्माण विभाग, जलसंसाधन विभाग,छतीसगढ़ मेडिकल कारपोरेशन लिमिटेड दुर्ग, उपसंचालक कृषि विभाग के काम शामिल है.
इन कामों का किया जाएगा लोकापर्ण
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 34 कार्य, लागत राशि 25 करोड़ 64 लाख रुपये
- लोक निर्माण विभाग के 5 काम, लागत राशि 59 करोड़ 32 लाख
- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 5 काम, लागत 25 करोड़ 95 लाख रुपये
- गृह निर्माण मंडल के 4 काम, राशि 2 करोड़ 11 लाख रुपये
- खनिज विभाग से संबंधित 3 काम, राशि 1 करोड़ 14 लाख रुपये
- कृषि उपज मंडी के 7 काम, राशि 8 करोड़ 23 लाख
- इंदिरा कृषि विश्वविद्यालय से संबंधित 3 कार्य, लागत 7 करोड़ 53 लाख
- जलसंसाधन विभाग से 1 काम, राशि 49 लाख 86 हजार
- जनपद पंचायत नवागढ़ के तहत 37 काम, लागत 2 करोड़ 52 लाख रुपये
- जनपद पंचायत बेमेतरा में 11 काम, लागत राशि 71 लाख 60 हजार रुपये
- साजा जनपद क्षेत्र में 4 कार्य, लागत राशि 40 लाख रुपये शामिल है.