बेमेतरा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज अपने निवास कार्यालय से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में बेमेतरा के लोगों को 172 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत के 172 विकास कार्याें (development works in bemetara) की सौगात देंगे. इसी के साथ वे विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर बेमेतरा जिला पंचायत सभागार में सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. जिसका जायजा कलेक्टर विलास संदीपान भोस्कर ने शुक्रवार को लिया था.
बेमेतरा को मिलेगी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव और धमतरी को देंगे करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात
कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा
शुक्रवार को कलेक्टर विलास संदीपान भोस्कर ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आज होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयारियों का जायजा लिया. कलेक्टर ने आधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. इस अवसर पर उन्होंने विद्युत पेयजल, साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, पार्किंग आदि के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री 172 करोड़ 65 लाख के विकास कार्यों का करेंगे शुभारंभ
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे अपने राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कर्यक्रम के माध्यम से बेमेतरा जिले में 172 करोड़ 65 लाख रुपए लागत के 172 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. सीएम बघेल मुख्य अतिथि के रूप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में जुडे़ंगे. इन कार्यों में 145 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से 134 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 26 करोड़ 74 लाख रुपए के 38 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष में लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
सीएम भूपेश बघेल बेमेतरा को देंगे करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया करेंगी. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि पशुपालन एवं जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा शामिल होंगे.