छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Feb 2, 2021, 3:12 AM IST

ETV Bharat / state

बेमेतरा: CM बघेल आज 'पक्षी महोत्सव' के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे. CM भूपेश बघेल पक्षी महोत्सव कार्यक्रम का समापन करेंगे. इसके अलावा नगधा गांव में 158 करोड़ 43 लाख रुपये के विकासकार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.

cm-bhupesh-baghel-will-conclude-bird-festival-program-in-bemetara
CM बघेल आज 'पक्षी महोत्सव' के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल

बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नगधा-परसदा प्रवास पर रहेंगे. सीएम पक्षी महोत्सव कार्यक्रम का समापन करेंगे. नगधा गांव में 158 करोड़ 43 लाख रुपये के विकासकार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. लोकार्पण के लिए 16 कार्यों की लागत राशि 124 करोड़ 81 लाख 39 हजार रुपये है. जबकि भूमिपूजन के लिए कुल 37 कार्य हैं, जिनकी 33 करोड़ 61 लाख 77 हजार रुपये लागत राशि है.

पढ़ें: आम बजट:देश को मंदी से उबारने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं: शिव डहरिया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नवागढ़ के नगधा-परसदा पहुंचेंगे. हेलीकाॅप्टर से दोपहर 2ः30 बजे कचान्दुर गांव पहुंचेंगे. दुर्ग से प्रस्थान कर 3 बजे नगधा पहुंचेंगे. 3 से 4ः30 बजे तक नगधा गांव में पक्षी महोत्सव 2021 कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 4ः35 बजे हेलीकाॅप्टर से भिलाई-3 के लिए रवाना होंगे.

पढ़ें: सुन्न बटे सन्नाटा रहा केंद्र का बजट, सब बेचने में तुली सरकार: CM बघेल

मुख्यमंत्री देंगे करोड़ों रुपये के विकासकार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उनमें प्रमुख रुप से जलसंसाधन विभाग के विकास कार्य शामिल हैं. नवागढ़ क्षेत्र के सकरी फेस-2 मुख्य नहर और नहरों का रिमाडलिंग, लाइनिंग और पक्के कार्यों का 15 करोड़ 98 लाख रुपये से जीर्णाेद्धार किया गया है. साजा अन्तर्गत नर्बदा व्यपवर्तन योजना के मुख्य नहर और लघु नहरों के रिमाडलिंग, लाइनिंग और पक्के कार्यों का 15 करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया गया है.

अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण

बेमेतरा शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम स्कूल) का 83 लाख 33 हजार रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराया गया है. खंडसरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन समेत कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. सौरसुजला योजना अन्तर्गत सिंचाई के लिए कृषकों के लिए 175 सोलर पंप का स्थापना रिया गया है. सेमरिया में धान खरीदी केन्द्र में चबुतरा निर्माण, मोढ़े मे आंगनबाड़ी भवन निर्माण समेत कई विकासकार्य शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details