बेमेतरा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) सोमवार को बेमेतरा के साजा विधानसभा क्षेत्र के देऊरगांव पहुंचे. जहां उन्होंने मां महामाया देवी मंदिर (Mahamaya Devi Temple) में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली के कामना किए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra Choubey) भी मौजूद थे.
कृषि मंत्री के पुश्तैनी गांव है देऊरगांव
बता दें कि देऊरगांव कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के पुश्तैनी गांव है. जहां उनके परिजन रहते है और गांव की मां महामाया देवी उनकी कुलदेवी है. जिनके दर्शन करने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज देऊरगांव पहुंचे हुए हैं.
गौरतलब है कि वर्ष भर पहले देऊरगांव में कृषि मंत्री के बड़े भाई प्रदीप चौबे के निवास पर हो रहे श्रीमद् भागवत कथा में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे हुए थे और मां महामाया से आशीर्वाद लिया था. आज मुख्यमंत्री बनने के बाद देऊरगांव में उनका दूसरी बार आगमन हुआ है.
मुख्यमंत्री ने किया मां महामाया देवी के दर्शन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन के मद्देनजर कृषि मंत्री के गृह ग्राम मौहाभाठा में जिला प्रशासन के द्वारा हेलीपैड बनाया गया है. जहां से करीब 5 किलोमीटर दूर देउरगांव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के साथ पहुंचे और मां महामाया देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की.
साथ ही प्रदेशवासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के परिजनों ग्रामीणों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात किया. देऊरगांव में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप चौबे, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी मौजूद थे.