छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: बीते साल के मेधावी छात्रों से CM ने वर्चुअल मुलाकात कर किया सम्मान - बेमेतरा न्यूज

बेमेतरा जिले में बीते सालों के होनहार और मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों को सीएम भूपेश बघेल ने सम्मानित किया. सभी छात्रों को पदक, प्रमाणपत्र और डेढ़ लाख रुपये की राशि दी गई.

cm-bhupesh-baghel-honors-meritorious-students-of-last-year-by-virtual-meeting-in-bemetara
बीते साल के मेधावी छात्रों से CM ने वर्चुअल मुलाकात कर किया सम्मान

By

Published : May 24, 2021, 1:06 PM IST

बेमेतरा:स्वामी आत्मानंद मेघावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2019 और 2020 की प्रवीण्य सूची में स्थान हासिल करने वाले छात्रों को रविवार को सम्मानित किया गया. सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समारोह में पदक, प्रमाण पत्र और हर छात्र को 1.50 लाख रुपए की राशि से सम्मानित किया.

सीएम ने वर्चुअल मुलाकात कर छात्रों का किया सम्मान

सीएम भूपेश बघेल ने 4 छात्रों का किया सम्मान
जिला पंचायत बेमेतरा में रविवार को बीते साल के टॉपर चार स्टूडेंट्स को इस अवसर पर सम्मानित किया गया. साल 2020 की हाई स्कूल परीक्षा की प्रवीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रेरणा राजपूत से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बातचीत भी की. मुख्यमंत्री ने बच्चों को बधाई दी. साथ ही उनके पढ़ाई, परिवार और भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली. वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान अन्य छात्रों में वरुण साहू, जनता उच्च.माध्यमिक विद्यालय भिंभौरी, पूनम साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा, हीतेश बंजारे इंडियन पब्लिक स्कूल बेमेतरा को भी परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया.

मेधावी छात्रों का सम्मान

शिक्षक और पालक रहे मौजूद
जिला पंचायत के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में विद्यार्थियों के साथ अपर कलेक्टर संजय दीवान जिला शिक्षा कार्यालय से सहायक संचालक कलावती भगत, व्याख्याता सुनील झा, दिनेश करुनिक, अवस्थी, संस्था के प्राचार्य अलका तिवारी, छात्र और पालक मौजूद रहे.

बेमेतरा: मेधावी बच्चों को कलेक्टर ने दी शभकामनाएं, छात्रवृत्ति का किया वितरण

इससे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी मेरिट सूची के टॉप-10 में स्थान प्राप्त पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को श्रम विभाग के मेधावी छात्र-छात्रा प्रोत्साहन सहायता योजना से कलेक्टर शिव अंनत तायल ने एक-एक लाख रुपये से लाभान्वित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details