बेमेतराः जिले में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत 798.24 लाख के 9 नलजल योजनाओं के लिए भूमिपूजन (Bhumi poojan) किया गया. इस योजना के जरिए लोगों को घर में पीने का साफ पानी मिलेगा. नल जल स्कीम से बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के 9 गांव लाभांवित होंगे. भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. बेमेतरा जिला पंचायत के संयुक्त सभागार में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न योजनाओं के लिए भूमिपूजन किया गया. कार्यक्रम में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे (Parliamentary Secretary Gurdayal Singh Banjare) और बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा (Bemetara MLA Ashish Chhabra) भी मौजूद रहे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने दी सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video conferencing) के जरिए भूमिपूजन किया. पीएचई विभाग के जल जीवन मिशन के तहत 7 करोड़ से अधिक की लागत से 9 योजनाओं को पूरा किया जाएगा. इस योजना के तहत जिले के 9 गांव के लोगों तक पानी पहुंचाई जाएगी. ग्रामीणों के घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जाएगा. इससे बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के 9 गांव लाभांवित होंगे.
सीएम भूपेश बघेल ने बेमेतरा जिले को दिए 172 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात