बेमेतरा :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बेमेतरा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर धान खरीदी को लेकर निशाना साधा.
धान पर गरमाई सियासत, सीएम सहित कई मंत्रियों ने केंद्र पर साधा निशाना - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल, मंत्री रविंद्र चौबे और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बेमेतरा दौरे पर थे,इस दौरान उन्होंने धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
धान खरीदी को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, इस क्रम में बेसिक स्कूल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार से किसानों को बोनस देने पर चावल नहीं खरीदने की बात कह रही है, इस तरह किसानों के उपजाए धान का केंद्र सरकार अपमान कर रही है.
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब, हरियाणा, आंध्रप्रदेश और बंगाल का चावल खरीद रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ का चावल नहीं खरीदा जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि 'क्या प्रदेश के किसान भारत के किसान नहीं हैं'. उन्होंने आगे कहा कि किसानों के लिए नई-नई योजनाएं सरकार बना रही है. जिसके तहत पिछले वर्ष 80 लाख मीट्रिक धान खरीदे गए थे, इस वर्ष इससे अधिक धान खरीदा जाएगा.