बेमेतरा: नगर में आए दिन बस चालकों के बीच बस के आने-जाने के समय को लेकर तनाव का महौल रहता है. रविवार को इस तनाव ने भयानक रूप ले लिया. बस टाइमिंग को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया. इस घटना में 6 लोग घायल हैं. जिसमें 1 की हालत गंभीर है. घायल शख्स को इलाज के लिए बेमेतरा रेफर किया गया है.
दरअसल, साई नाथ ट्रेवल्स और जय अम्बे ट्रेवल्स के बीच बस की टाइमिंग को लेकर विवाद हुआ. जिसमें एक गुट लाठी-डंडे लेकर दुसरे गुट पर टूट पड़ा. इस मारपीट में 6 लोग घायल हो गए.