बेमेतरा:जिला मुख्यालय समेत बेरला और साजा ब्लॉक में शुरू होने वाली सिटी बस योजना 4 साल से लंबित है. सालों बाद भी जिलेवासियों को सिटी बस की सौगात नहीं मिल पाई है. बेमेतरा जिला के लिए अर्बन सोसाइटी दुर्ग के माध्यम से सिटी बस का संचालन किया जाना था. लेकिन योजना कागजों से बाहर अब तक निकल नहीं पाई है. जिलेवासी आज तक सिटी बस की सुविधा की राह ताक रहे हैं.
बेमेतरा में सिटी बस संचालन की प्रक्रिया 4 साल से ठंडे बस्ते में है. जिम्मेदार भी इसके लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं. बेमेतरा से भिलाई, देवरबीजा, बेरला, कोदवा आदी रास्तों में सिटी बस के संचालन के लिए रूट निर्धारित किए गए हैं. कॉलेज के छात्र-छात्राओं के आवागमन को देखते हुए भी सिटी बस का संचालन शुरू होना बेहद जरूरी है. प्रशासन के ढीले रवैये के कारण अब तक ये काम अटका हुआ है. जबकि पड़ोसी जिले कवर्धा में सिटी बस का संचालन शुरू हो गया है.
बेमेतरा: पेयजल की समस्या से परेशान सरदा के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम