बेमेतरा : नवागढ़ के निजी स्कूल में स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत, समसामायिक घटना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नारी सशक्तिकरण, विश्व बंधुत्व जैसे विषयों शानदार प्रस्तुति दी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे बच्चों की प्रस्तुति ने समा बांध दिया, जिसे देखकर लोग रोमांचित और हर्षित हुए. बच्चों ने किताबों में पढ़ने वाले लिलीपुट बनकर नृत्य किया. इसके अलावा देश की बहुरंगी छटा और प्रदेश के लोकगीत पर अपनी प्रस्तुति दी.
पढ़ें : 98 हजार 37 बच्चों को प्लस पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य