छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा : सड़क की मांग लेकर पहुंचे थे स्कूली बच्चे, कलेक्टर के गुस्से का होना पड़ा शिकार - सड़क समस्या

सड़क की मांग को लेकर स्कूली बच्चे कलेक्टर से मिलने पहुंचे, लेकिन इस दौरान बच्चों को कलेक्टर के गुस्से का शिकार होना पड़ा.

कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी

By

Published : Aug 27, 2019, 7:44 AM IST

बेमेतरा : पंडरभट्टा गांव के स्कूल के बच्चे सड़क की मांग को लेकर कलेक्टर जन चौपाल में पहुंचे, जहां स्कूली बच्चों को कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के गुस्से का शिकार होना पड़ा. हालांकि कलेक्टर ने सीईओ और एसडीएम को गांव का निरक्षण करने के निर्देश दिए है.

कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी

दरअसल, जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर ग्राम पंडरभट्टा में सड़क नहीं होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सड़क की मांग को लेकर बच्चे ट्रैक्टर पर बैठकर जन चौपाल में पहुंचे, जहां कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी बच्चों को स्कूल यूनिफोर्म में देखकर नाराज हो गईं. उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों की दुहाई देते हुए बच्चों पर नाराजगी जाहिर की.

बच्चों ने कहा, 'सड़क खराब होने के कारण हमें हर रोज स्कूल जाने में दिक्कत होती है इसीलिए आज हम सड़क की मांग करने आए थे'.

मामले में कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने बच्चों की मांगों को जायज बताया और सीईओ और एसडीएम को निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details