बेमेतरा : जिले में प्रशासन और महिला बाल विभाग की लापरवाही की वजह से भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में नन्हें मासूम को आंगनबाड़ी आना पड़ रहा है. जिम्मेदारों को इनकी कोई परवाह नहीं है.
पिछले साल आंगनबाड़ी का समय सुबह 7 से 11 बजे तक का था, जिसे इस साल बढ़ाकर 7 से 12 बजे तक का कर दिया गया है. बच्चों को भरी दोपहरी में घर जाना पड़ता है, जिसके कारण उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है.