बेमेतरा:बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने की पुलिस ने बहेरघट गांव में हुई मासूम की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने ढाई वर्षीय मासूम के हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. कोर्ट ने आरोपी पिता को जेल भेज दिया है.
बेमेतरा में ढाई साल के बच्चे की हत्या, मर्डर के आरोप में पिता गिरफ्तार ! - बहेरघट गांव में हुई मासूम की हत्या
बेमेतरा पुलिस ने ढाई साल के बच्चे की हत्या की गुत्थी सुलझा ली (Bemetara crime news) है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी कोई और नहीं बच्चे का पिता है
आरोपी अपनी पत्नी पर करता था चरित्र शंका: पूरा मामला बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बहेरघट का है. जहां पत्नी के चरित्र पर शंका करने वाले पति ने अपने ढाई वर्षीय पुत्र को खेत में ले जाकर पटक पटक कर मारकर मौत कर घाट उतार दिया. बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी का सहयोग करने वाले अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है
पुलिस को ऐसे मिली थी सूचना: इस केस में पुलिस को उत्तर कुमार चौहान नाम के शख्स ने बताया कि "डोम सिंह निषाद नाम का एक शख्स अपने ढाई साल के बेटे को खेत में ले जाकर पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया है. उसके बाद डोम सिंह निषाद ने गांव वालों को बताया कि बेटे की मौत बीमारी से हो गई है. इसलिए वह इसका अंतिम संस्कार कर रहा है. पुलिस ने उत्तर कुमार चौहान के बयान पर केस की जांच शुरू की और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.