छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: चाइल्ड लाइन की टीम ने रुकवाई नाबालिग की शादी, परिजनों को दी समझाइश - चाइल्ड लाइन

बेमेतरा के मरतरा गांव में नाबालिग की हो रही शादी को चाइल्ड लाइन की टीम ने रुकवाया है. साथ ही नाबालिग के परिजनों को समझाइश देते हुए कानूनी प्रकिया के बारे में जानकारी दी है.

Child line team stops marriage of minor in bemetara
चाइल्ड लाइन की टीम ने रुकवाई नाबालिग की शादी

By

Published : May 8, 2020, 3:43 PM IST

बेमेतरा:जिले में चाइल्ड लाइन की टीम ने सराहनीय काम किया है. चाइल्ड लाइन की टीम ने मरतरा गांव में नाबालिग की शादी रुकवाई है. साथ ही परिजनों से लड़की के बालिग होने तक विवाह नहीं करने का घोषणा पत्र भरवाया है.

दरअसल जिले के मरतरा गांव में 17 साल की लड़की की शादी उसके परिजन कर रहे थे, जिसकी सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन की टीम ने पहुंचकर शादी रुकवाई. साथ ही परिजनों को समझाइश देते हुए कानूनी प्रकिया के बारे में बताया. इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी व्योम श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक और पुलिस की टीम मौजूद थी.

पढ़ें: धमतरी: लॉकडाउन के बीच कराया जा रहा था बाल विवाह, बारात से पहले पहुंची पुलिस

बता दें कि जिले के गांवों में खासतौर पर नाबालिग की शादी के मामले सामने आते रहे हैं, जिसपर प्रशासन की टीम सतत रोक लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details