छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में जल जीवन मिशन योजना: आज हजारों परिवारों को मिलेगा घरेलू नल कनेक्शन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय (Chief Minister Office) से वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए बेमेतरा जिले में 798.24 लाख के 9 नलजल योजनाओं के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.

Development work in Bemetara
बेमेतरा में जल जीवन के तहत विकासकार्य

By

Published : Jun 22, 2021, 7:17 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 12:15 PM IST

बेमेतरा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज बेमेतरा को करोड़ों रुपयों के विकासकार्यों की सौगात देंगे. रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग (video conferencing) कर जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत बेमेतरा जिले में 798.24 लाख के 9 नलजल योजनाओं के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. बेमेतरा पंचायत के संयुक्त सभागार में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

आज बीजापुर को मिलेगी करीब 380 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

जल जीवन मिशन के अंतर्गत मिलेगी सौगात
मुख्यमंत्री आज दोपहर 12 बजे वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे और पीएचई (phe) विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत बेमेतरा विधानसभा में 1.11 करोड़ कe 1 कार्य, नवागढ़ विधानसभा में 2.69 करोड़ के 3 काम और साजा विधानसभा क्षेत्र में 4.29 करोड़ रुपये के 5 काम यानि कुल 9 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.

मुख्यमंत्री बघेल ने सरगुजा और बलरामपुर जिले को दी 324 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

हजारों परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन
बेमेतरा जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में निवास करने वाले 2 हजार 279 हजार परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया जाएगा. वर्चुअल रूप से होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक आशीष छाबडा और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे.

सीएम भूपेश बघेल हर रोज दो जिलों में करोड़ों के विकासकार्य और भूमिपूजन कर रहे हैं. पूरा कार्यक्रम वर्चुअली हो रहा है. अब तक रायपुर, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, बस्तर, बीजापुर, सरगुजा, राजनांदगांव, धमतरी को विकास कार्यों की सौगात दे चुके हैं.

Last Updated : Jun 22, 2021, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details