छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: बदले गए समिति प्रबंधक, CEO ने जारी किए स्थानांतरण आदेश - मुख्य कार्यपालन अधिकारी

दुर्ग के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सेवा सहकारी समिति के पर्यवेक्षक, समिति प्रबंधक सहायक लेखापाल और लिपिक के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है.

District Cooperative Central Bank of durg Chief Executive Officer has issued an transfer order in bemetara
बदले गए समिति प्रबंधक

By

Published : Jun 7, 2020, 3:56 PM IST

बेमेतरा: जिले के सेवा सहकारी समिति (धान उपार्जन के केंद्रों) के पर्यवेक्षक, समिति प्रबंधक सहायक लेखापाल और लिपिक का स्थानांतरण आदेश दुर्ग के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जारी किया है.

बदले गए समिति प्रबंधक

सीईओ ने जारी आदेश में राजेश श्रीवास्तव पर्यवेक्षक रनबोड़ (नवागढ) का स्थानांतरण धमधा किया है. वहीं नवागढ के कुंरा समिति प्रबंधक सत्यनारायण डेहरे को सम्बलपुर समिति प्रबंधक बनाया गया है. बालसमुंद क्षेत्र के चंदनू में पदस्थ समिति प्रबंधक भरत निषाद को कुंरा समिति प्रबंधक बनाया गया है. राजूलाल देवांगन सहायक लेखपाल नवागढ़ का नांदघाट स्थानांतरण किया गया हैं. टुमनलाल कुर्रे लिपिल और सह कंप्यूटर नांदघाट का स्थानांतरण नवागढ किया गया हैं.

पढे़ं:COVID-19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 950 के पार

जिले के सेवा सहकारी समिति (धान उपार्जन के केंद्रों) के पर्यवेक्षक समिति प्रबंधक सहायक लेखापाल और लिपिक का स्थानांतरण आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग ने जारी किया है.

बदले गए समिति प्रबंधक

दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जारी आदेश में जार्ज शाखा प्रबंधक को स्थानांतरित स्थान में तत्काल उपस्थित होने को कहा है.वहीं अपना उपस्थिति प्रतिवेदन प्रधान कार्यालय स्थापना कक्ष को प्रेषित करने के निर्देश दिए है.

बता दें धान खरीदी के समय जिले के कई अन्य शाखा प्रबंधको की मनमानी की शिकायत किसानों ने विभाग में की थी जिनका स्थानांतरण नहीं किया गया, जिसे लेकर किसान आश्चर्यचकित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details