बेमेतरा:ऑल इंडिया कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जिला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं और वकीलों का सम्मान किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए.
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने छात्रों और प्रबुद्धजनों का किया सम्मान पढ़ें: क्या है 2021 में युवाओं का संकल्प और नए साल की सेलिब्रेशन की तैयारी?
कांग्रेस पार्टी की विधि प्रकोष्ठ ने मेधावी छात्र-छात्राओं और प्रबुद्ध जनों का सम्मान किया. इसी तरह नगर के रेस्ट हाउस में 4 मेधावी छात्रों को लेपटॉप भेट कर सम्मान किया गया. वरिष्ठ वकीलों का श्रीफल और सॉल भेंट कर सम्मान किया गया. नए वर्ष की शुभकामनाएं दी गई.
छात्र-छात्राओं को गृहमंत्री ने दी बधाई
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विवेक तन्खा द्वारा मेधावी छात्रों Qj प्रबुद्धजनों का सम्मान किया जा रहा है. इसी तरह नगर के 4 मेधावी छात्र और वकीलों का सम्मान किया गया है. मैं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. वह शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े और संस्कारवान बनें.
विधायक आशीष छाबड़ा रहे मौजूद
कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल, सतनामी समाज विकास प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष केटीआर दनार्जन, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्ग शालिनी यादव, वकील संघ के अध्यक्ष प्रनिश चौबे सहित अंचल के जनप्रतिनिधि समेत कई लोग उपस्थित रहे.