बेमेतरा: नवागढ़ विधानसभा के विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल शनिवार को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बेमेतरा पहुंचे. यहां बेमेतरा के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड चौक में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें सेब और लड्डूओं से तौलकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मंत्री दयाल दास बघेल का जमकर स्वागत किया.
मंत्री दयालदास बघेल हुआ भव्य स्वागत: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार डीडी बघेल के बेमेतरा पहुंचने पर बेमेतरा पुराना बस स्टैंड में भाजपाइयों ने भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने मंत्रीजी को फूलों की माला पहनाकर और उनकों सेब और लड्डओं से तौला. इस दौरान डीडी बघेल ने प्रदेश में लोकसभा की 11 सीटें जीतने का दावा किया.