बेमेतरा: दुर्ग संभाग की हाईप्रोफाइल सीट नवागढ़ विधानसभा में जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला है. भूपेश सरकार के मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रूद्र कुमार को नवागढ़ विधानसभा सीट से करारी हार मिली है. बीजेपी के दयालदास बघेल को नवागढ़ सीट पर शानदार जीत मिली है. इस बार दुर्ग जिले में कुल 69.36 प्रतिशत मतदान हुआ. नवागढ़ विधानसभा सीट पर भी जमकर वोटिंग हुई थी.
परिसीमन के बाद बदले सियासी समीकरण :नवागढ़ विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास अपने आप मे रोचक रहा है. दरअसल राज्य बनने से पहले इस सीट पर कांग्रेस का राज हुआ करता था. लेकिन जैसे ही मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना. नवागढ़ क्षेत्र में भी सियासी समीकरण बदलने लगे. 2003 में जनता ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी पर भरोसा जताया.लगातार तीन बार दयालदास बघेल इस सीट से विधायक रहे.जिन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया.
बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला :नवागढ़ विधानसभा सीट में परिसीमन के बाद अब तक तीन विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. जिनमें से दो बार चुनाव बीजेपी के पक्ष में रहे हैं. वहीं 1 बार कांग्रेस इस सीट पर जीती है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी जंग में बसपा यहां तीसरे नंबर की पार्टी रही है. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा नवागढ़ में बसपा पार्टी अस्तित्व में है. लेकिन कार्यकर्ताओं की कमी के कारण बीएसपी ने अपना जनाधार खो दिया है.इस बार भी सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी से होगा.