छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: अब सुबह 7 से 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें, कलेक्टर ने जारी किए नये आदेश - Bemetara news update

कोविड-19 की वजह से हुए लॉकडाउन में दुकानों के खोलने और बंद करने के समय में बदलाव किया जा रहा है. नई गाइड लाइन के अनुसार दुकान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे. वहीं रविवार को सभी दुकानें बंद रहेगी.

Changes in shop opening guide line
दुकान खोलने के गाइड लाइन में परिवर्तन

By

Published : Jun 2, 2020, 3:47 PM IST

बेमेतरा:नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लगातार लॉकडाउन के रूप रेखा में परिवर्तन किया जा रहा है. रोज नए-नए आदेश जारी किए जा रहे हैं. कलेक्टर के हाल ही में जारी आदेश के मुताबित एक बार फिर दुकान खोलने और बंद करने के समय को लेकर नया आदेश जारी किया गया है.

आदेश की कॉपी
आदेश की कॉपी

नये आदेश के तहत दुकानें सुबह 7 बजे खुलेंगी और शाम 5 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं रविवार को सभी दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं. नए नियम के तहत अब दुकानें सप्ताह में 6 दिन हीं खुलेंगी.

दुकान खोलने के लिए नया नियम जारी

आदेश के मुताबिक दुकानों में पर्याप्त मात्रा में पानी और हैंड सैनिटाइजर रखना अनिवार्य कर दिया गया है. अंतर जिला और अंतर राज्य आवागमन के लिए ई-पास अनिवार्य है. बिना ई-पास के परिचालन की अनुमति नहीं होगी. वहीं ठेला संचालन करने के लिए आपस में 20 फीट की दूरी बनाये रखना अनिवार्य होगा. दुकानों में एक बार में केवल 5 ग्राहक ही अंदर जाकर खरीरदारी कर सकेंगे.

रविवार को बंद रहेंगी दुकानें

कलेक्टर ने लॉकडाउन 5.0 की रूप रेखा को देखते हुए दुकानों के खुलने और बन्द करने के लिए नये नियम बनाये हैं. रविवार को दुकानें पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

रात में कर्फ्यू जारी

जिस जोन में पॉजिटव मरीज मिले हैं, वहां व्यवसाय पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इन इलाकों में होम डिलवरी की सुविधा दी गई है. दुकानों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं रात में अब भी पहले की तरह ही कर्फ्यू जारी रहेगी. इस दौरान आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा-पान खाकर थूकना मना है, ऐसा करने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details