बेमेतरा: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. पिछले दिनों गर्मी के दिन में समर कैंप का निर्देश जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने दिया था. जिसके बाद प्रशासन और महिला बाल विभाग की लापरवाही की वजह से चिलचिलाती धूप में नन्हे मासूमों को आंगनबाड़ी आना पड़ रहा है. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए नया आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत सुबह 7 से 10 बजे तक आंगनबाड़ी लगाने आदेश जारी किया गया है.
ETV भारत की खबर का असर: गर्मी में अब नहीं झुलसेंगे बच्चे, बदला आंगनबाड़ी का वक्त
ETV भारत ने समर कैंप के निर्देश के मामले पर प्रमुखता से खबर चलाई थी. प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नया आदेश जारी किया है. इसके तहत सुबह 7 से 10 बजे तक आंगनबाड़ी में कैंप लगेगा.
आदेश की कॉपी
पिछले समय के मुताबिक आंगनबाड़ी सुबह 7 बजे से 12 बजे तक लगती थी. इससे नन्हें मासूमों को भीषण गर्मी में घर जाना पड़ता था. जिसके कारण उनके स्वाथ्य पर भी असर पड़ रहा था. हमारे द्वारा खबर चलाये जाने के बाद समय में 2 घंटे की कटौती की गई है.
आयुक्त महिला एंव बाल विकास संचनालय इंद्रावती भवन रायपुर ने जारी आदेश में आगनबाड़ी केंद्र का संचालन सुबह 7 बजे से 10 तक नियत किया गया है. बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी ध्यान रखने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.