बेमेतरा: परीक्षा को सुचारू रूप से करवाने के लिए जिला प्रशासन ने उड़नदस्ता की टीम तैयार की है. जिले में 76 परीक्षा केंद्र में परीक्षा हो रही है. बेमेतरा के स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल (कन्या शाला) में 12 वीं बोर्ड परीक्षा और 10वीं कक्षा में 421 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. जो जिले का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र है. जहां सुबह 8 बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे और रोल नंबर का मिलान किया. जिसके बाद परीक्षा शुरु हुई.
परीक्षा कक्ष मोबाइल पूर पूर्णतः बैन:बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए ड्यूटी में लगे शिक्षकों के लिए मोबाइल केन्द्रों में ले जाने व प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. यदि शिक्षक इस आदेश का पालन नहीं करते पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निदेश बोर्ड ने जारी किया है.
परीक्षा को लेकर परीक्षाथियों में उत्साह:बारहवीं परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी भी तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं बोर्ड के दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षा विभाग ने परीक्षा केन्द्रों केा तैयार किया है. वहीं नकल प्रकरण में रोक लगाने के लिए विभिन्न स्तर पर उडनदस्ता टीम का तैयार किये है. जो परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों में दबिश देंगे.