बेमेतरा:नांदघाट इलाके गिधवा-परसदा में पक्षी महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस दौरान जनप्रतिनिधि मौके से नदारद रहे. वन विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तीन दिन के पक्षी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पहले दिन वन विभाग के वक्ताओं ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए. पक्षियों के बारे में लोगों को जानकारी दी.
कार्यक्रम में रविवार को फिल्मों के माध्यम से भी पक्षियों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई है. विभिन्न स्टॉल के माध्यम से पक्षी, उनके प्रजनन काल और उनके नेचर के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. पक्षी और मनुष्य के बीच के संबंध को लेकर भी वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी साझा की है.
पढ़ें:पक्षी महोत्सव में 150 प्रजातियों के पक्षियों का होगा दीदार
1 वर्ष बाद गिधवा-परसदा को मिलेगी अलग पहचान: राकेश चतुर्वेदी
कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक संगीता गुप्ता ने कहा कि यहां विगत 25 सालों से विदेशी मेहमान आ रहे हैं. यूरोप, अफ्रीका महाद्वीप से हजारों मील समुद्र पार कर यह मेहमान यहां पहुंचते हैं. इनको यहां संरक्षण मिलता है. पर्याप्त मात्रा में भोजन भी मिलता है. यही कारण है कि यहां पक्षी अपने प्रजनन काल के लिए पहुंचते हैं. वहीं मुख्य वन संरक्षक अधिकारी और बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि आने वाले 1 साल बाद गीधवा राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर सकेगा. जिसके लिए तैयारी की जा रही है.