छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री के क्षेत्र में 280 मवेशी बीमार, 80 की हालत गंभीर - 80 cattle in critical condition

बीजागोड़ गांव में लगभग 280 मवेशियों के बिमार हो गए हैं. जिसमें से एक मवेशी की मौत है. वहीं 80 मवेशियों की हालत गंभीर है. जहरीला चारा को इसकी वजह माना जा रहा है.

280 मवेशी बिमार

By

Published : Nov 13, 2019, 11:04 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 11:56 PM IST

साजा/बेमेतरा :प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के विधानसभा क्षेत्र साजा के बीजागोड़ गांव में लगभग 280 मवेशी बीमार हो गए हैं. जिनमें से एक मवेशी की मौत हो गई है. वहीं 80 मवेशियों की हालत गंभीर है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को चरवाहा गांव के तमाम मवेशियों को लेकर चराने गया था. शाम को घर लौटने के बाद मवेशियों की तबीयत खराब होने लगी. सुबह बड़ी संख्या में मवेशियों की स्थिति गंभीर हो गई. ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना पशु चिकत्सकों को दी, जिसके बाद पशु चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची, जहां बीमार मवेशियों का इलाज जारी है.

280 मवेशी बीमार, 80 की हालत गंभीर

जहरीला चारा हो सकती है वजह
जानकारी के मुताबिक, जिस खेत में चरवाहा मवेशियों को चराने लेकर गया था. वहां कोदो की फसल लगी थी. फसल कटने के बाद खेत में पैरा बचा हुआ था. उसी पैरा को खाने से मवेशियों की तबीयत खराब हुई है. माना जा रहा है कि फसल पर ज्यादा कीटनाशक का प्रयोग किया गया होगा और वही चारा मवेशियों ने खाया है, जिससे उनकी तबीयत खराब हुई है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details