छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुरू - मोतियाबिंद का ऑपरेशन

जिला चिकित्सालय में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की शुरुआत हो चुकी है. सप्ताह में दो दिन मंगलवार और गुरुवार ऑपरेशन के लिए निर्धारित किया गया है. मोतियाबिंद के ऑपरेशन से अब जिले के बुजुर्गों को दूसरे जिलों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे.

Bemetara District Hospital
जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुरू

By

Published : Jan 16, 2021, 4:53 PM IST

बेमेतराः राष्ट्रीय अंधत्व और अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बेमेतरा में मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुरू हो गया है. अब क्षेत्र के बुजुर्गों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए दूसरे जिले में जाने की जरूरत नहीं होगी. ऑपरेशन के लिए उन्हें जिला अस्पताल में ही यह सुविधा मिल हो गई है.

बेमेतरा जिला चिकित्सालय में मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुरू हो गया है

जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का इलाज
नगर के जिला चिकित्सालय में कोरोना काल के बाद से व्यापक बदलाव देखने को मिला है. जहां स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है. वहीं अब जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी शुरू हो गया है. जहां अब तक 10 सफल ऑपरेशन किये जा चुके हैं. जिला चिकित्सालय में डॉक्टर ममता रंगारी नेत्र सर्जन ने यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया है.

पढ़ें-कांकेर: कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद

ऑपरेशन के लिए दिन किया गया निर्धारित
मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सोमवार और बुधवार को भर्ती लिया जा रहा है. वहीं मंगलवार और गुरुवार को ऑपरेशन का दिन निर्धारित किया गया है. विकासखंड खंडसरा के लिए प्रथम सप्ताह और विकासखंड बेरला के लिए द्वितीय सप्ताह विकासखंड साजा के लिए तृतीय सप्ताह और महीने के चौथे सप्ताह में नवागढ़ के लिए मोतियाबिंद के मरीजों की भर्ती और ऑपरेशन के लिए तिथि का निर्धारण किया गया है. डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि जिले को वर्ष भर में 3 हजार मोतियाबिंद के ऑपरेशन करने का शासन से लक्ष्य मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details