बेमेतराः राष्ट्रीय अंधत्व और अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बेमेतरा में मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुरू हो गया है. अब क्षेत्र के बुजुर्गों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए दूसरे जिले में जाने की जरूरत नहीं होगी. ऑपरेशन के लिए उन्हें जिला अस्पताल में ही यह सुविधा मिल हो गई है.
जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का इलाज
नगर के जिला चिकित्सालय में कोरोना काल के बाद से व्यापक बदलाव देखने को मिला है. जहां स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है. वहीं अब जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी शुरू हो गया है. जहां अब तक 10 सफल ऑपरेशन किये जा चुके हैं. जिला चिकित्सालय में डॉक्टर ममता रंगारी नेत्र सर्जन ने यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया है.