बेमेतराः जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का दौर जारी है. जिले में कुल 14 जिला पंचायत सदस्य के लिए अब तक 56 नामांकन दाखिल हुए हैं. वहीं क्षेत्र क्रमांक 14 में अभी तक कोई आवेदन दाखिल नहीं किया गया है और क्षेत्र क्रमांक 11 से सर्वाधिक उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है.
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक नामांकन जमा किया जाना है, लेकिन 5 जनवरी, रविवार को छुट्टी होने की वजह से प्रत्याशियों के पास शनिवार और सोमवार का ही समय है. इस कारण 2 और 3 जनवरी को जिला कार्यालय और जनपद कार्यालय में प्रत्याशियों की भीड़ जुटी रही और दल बल के साथ सभी नामांकन का पहला सेट जमा करने पहुंचे.