छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

bemetara murder: नांदघाट में जमीन के विवाद में कर दी भाई की हत्या - नांदघाट

Bemetara Murder बेमेतरा के नांदघाट में जमीन एवं पैसों को लेकर उपजे विवाद में ममेरे भाई ने भाई की ही टंगिया मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किये गये धारदार हथियार को भी जप्त कर लिया है.

Brother murdered in land dispute in Nandghat
जमीन के विवाद में कर दी भाई की हत्या

By

Published : Sep 16, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 4:27 PM IST

बेमेतरा: बेमेतरा जिले के नांदघाट के निषादपारा में जमीन और पैसे की लेनदेन की बात को लेकर दो ममेरे भाई में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ममेरे भाई ने अपने भाई की टंगिया मारकर हत्या (Brother murdered in land dispute in Nandghat) कर दी. नांदघाट थाना की पुलिस ने आरोपी रामावतार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ और आगे की कार्रवाई कर रही है.

जमीन और पैसे विवाद में ममेरे भाई ने की हत्या: पूरी घटना शुक्रवार की है. नांदघाट के महामाया मंदिर के पास निषादपारा में दो ममेरे भाई बुधारी और रामावतार के बीच जमीन की बात को लेकर विवाद हुआ. आरोपी रामावतार निषाद ने गुस्से में टंगिया से ताबड़तोड़ वार कर बुधारी निषाद उम्र 75 वर्ष की हत्या (bemetara murder) कर दी. मृतक बुधारी निषाद का अपने ममेरे भाई रामावतार से जमीन को लेकर लंबे अरसे से विवाद चल रहा था. बुधारी के पिता सुकालू निषाद के द्वारा रामावतार से लिये गए 1 लाख रुपये को देने से बुधारी मना कर रहा था.

यह भी पढ़ें: सूरजपुर में मामूली विवाद पर पति ने की पत्नी की हत्या

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टंगिया जब्त: इसमामले को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई ने बताया कि "प्रार्थी और आरोपी के बीच जमीन और पैसों को लेकर विवाद था. पैसों के विवाद के मामले ने हत्या का रूप लिया है. आरोपी रामावतार निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Sep 16, 2022, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details