बेमेतरा: नवागढ़ थाना क्षेत्र में युवक ने शादी के ठीक एक दिन पहले फांसी लगाकर जान दे दी. युवक ने गांव के तालाब के पास के पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. एक ही पल में परिवार की खुशियां मातम में बदल गयी. वहीं घटना की जानकारी होने के बाद नवागढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
परिवार की खुशियां मातम में बदली:नवागढ़ पुलिस थाना से मिली जानकारी के हिसाब से, युवक की शादी कल अक्षय तृतीया के दिन होनी थी. जिसके लिए परिवार वालों ने पूरी तैयारी भी कर ली थी. लेकिन शुक्रवार को सुबह जब युवक के फांसी की खबर परिवार को मिली तब सारी खुशियां मातम में बदल गई. पुलिस परिजनों से युवक के मौत के कारणों की वजह पूछने में जुट गई है.