बेमेतरा : जिले में सोमवार से बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरूहो गई है. पहले दिन हर मूल्यांकनकर्ता 5-5 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे. जिसमें 40 पेज की पुस्तिका के साथ ओएमआर शीट भी होगी. मूल्याकंन के लिए जिले के 329 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है.
बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू, 329 टीचर्स की लगाई गई ड्यूटी
बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरु हो गई है. पहले दिन हर मूल्यांकन कर्ता 5-5 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे. मूल्याकंन के लिए जिले के 329 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिले में नगर के बालक हाईस्कूल को मूल्यांकन केंद्र बनाया है, जहां जिलेभर के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. शिक्षा मंडल द्वारा जारी आदेश में जांचकर्ताओं को अलग-अलग रंग के पेन का उपयोग करना होगा. मूल्यांकन के बाद ओएमआर शीट के भाग बी और सी में ऑरेंज कलर के पेन से जानकारी भरनी होगी. वहीं शीट के सी भाग में प्राप्तांक काले या नीले डॉट पेन से भरे जाएंगे.
मूल्यांकन केंद्र में 5 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. अनुमति पत्र कीजांच के बाद ही प्रवेश की अनुमती होगी. यदि जांच के दौरान जांचकर्ता बाहर गए तो अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. मूल्यांकनकर्ताओं के लिए विद्यालय के अंदर ही केंटीन की व्यवस्था होगी.