बेमेतरा:ब्लैक फंगस के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से ब्लैक फंगस को लेकर जागरूक रहने और सतर्कता बरतने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि ब्लैक फंगस संक्रमण रोग नहीं है. लोगों को इससे जुड़ी अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है. जारी एडवायजरी में यह बताया गया है कि यह रोग एक व्यक्ति के साथ दूसरे के संपर्क में आने से नहीं होता है. यह रोग मुख्यतः उन लोगों को प्रभावित करता है जो दूसरे रोग से ग्रसित हैं और वे दवा ले रहे हैं.
ब्लैक फंगस संक्रमण रोग नहीं
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के बचाव के लिए अफवाहों से बचने की अपील की है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है कि यह संक्रामक रोग नहीं है. ये रोग मुख्यतः स्टेरॉयड जैसे बीमारी की दवा लेने वालों में अधिक प्रभावशील है. ऐसे व्यक्तियों को साइनस या फेफड़े, हवा से फंगल इन्फेक्शन अंदर जाने के बाद प्रभावित करता है. ब्लैक फंगस से संक्रमित होने की संभावना उन लोगों की अधिक होती है जो मुख्यतः मधुमेह और अंग प्रत्यारोपण से प्रभावित होते हैं.