बेमेतरा:वेब सीरीज 'तांडव' पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सीरीज में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया जा रहा है. कई राज्यों में सीरीज के निर्माता-निर्देशक, लेखक और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई जा रही है. इसी के तहत बालोद में भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले वेब सीरीज पर युवाओं ने आपत्ति दर्ज कराई है. सिटी कोतवाली में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया है.
पढ़ें: 'तांडव' विवाद : मुंबई पहुंची यूपी पुलिस, निर्माताओं से कर सकती है पूछताछ
वेब सीरीज में दिखाए गए वीडियो को लेकर बवाल
युवाओं का कहना है तांडव वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं का अभद्र रूप और व्यवहार दिखाया गया है. हिन्दू धर्म और भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है. हिन्दू भावनाओं को आहत पहुंचाया गया है. सीरीज के निर्माता-निर्देशक, लेखक के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.