बेमेतरा:साजा क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति गाडाडीह के अध्यक्ष हीरालाल साहू के खिलाफ साजा तहसीलदार प्रफुल्ल रजक की कार्रवाई से बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि तहसीलदार ने उनके खिलाफ गलत कार्रवाई की है. तहसीलदार की कार्रवाई के खिलाफ आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार की शिकायत कलेक्टर और एसपी से की है.
बीजेपी कार्यकर्ताओ ने तहसीलदार के खिलाफ कलेक्टर से की शिकायत दरअसल, बेमेतरा जिला के साजा ब्लॉक में बीते दिनों अवैध धान खरीदी के मामले में समिति के अध्यक्ष हीरालाल साहू के खिलाफ तहसीलदार प्रफुल्ल रजक ने कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके विरोध में सोमवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर एसपी को ज्ञापन सौंपा हैं.
पढ़ें- जिला अस्पताल में मरमम्मत का कार्य शुरू, मरीजों को मिलेगी सुविधा
तहसीलदार ने फर्जी तरीके से की थी कार्रवाई
हाल ही में हुए जिला पंचायत चुनाव में समिति प्रबंधक हीरालाल साहू की पत्नी सुनीता साहू जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं. अब हीरा लाल साहू के खिलाफ कार्रवाई से बौखलाए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मामले की शिकायत कलेक्टर शिव अनन्त तायल और SP प्रशांत ठाकुर से की है. शिकायत करने पहुंचे पूर्व विधायक लाभचंद बाफना ने बताया कि 'तहसीलदार ने फर्जी तरीके से कार्रवाई की है. समिति के अध्यक्ष ने मामले में संलिप्त सदस्यों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई कर दी थी.'