छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: शराब दुकान बंद करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - साडा में धरना

शराब दुकान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बीजेपी के कई नेता शामिल हुए.

भाजपाइयों का धरना प्रदर्शन

By

Published : Nov 20, 2019, 2:17 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 3:01 PM IST

बेमेतरा:कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के गृह क्षेत्र साडा में मौजूद शराब दुकान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक दिन धरना-प्रदर्शन किया गया. यह धरना शहर के पुराना बस स्टैंड के पास पंडाल लगाकर किया गया.

शराब दुकान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन

धरने के बाद कार्यकर्ताओं SDM को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'अगर सप्ताह भर के भीतर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो भूख हड़ताल करने के साथ ही आमरण अनशन पर बैठेंगे'.

भाजपा युवा नेता आयुष शर्मा ने बताया
साजा के मुख्य चौक पर शासन की ओर से शराब की दुकान संचालित की जा रही है. यहां परसबोड गांव से आए युवकों की ओर से आए दिन बदसलूकी की शिकायत आती है. गांववालों का कहना है कि 'शराब की दुकान को गांव से दूर संचालित करने के लिए गांववालों ने प्रशासन से मांग की थी, लेकिन प्रशासन की ओर से ऐसा कोई इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. गांववालों ने इस बार एसडीएम से शराब की दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है.

पढ़ें- कोरबा: राखड़ डैम के रासायनिक पानी से बंजर हो रहे खेत, ग्रामीणों ने की शिकायत

ग्रामीणों ने बताया कि 'साजा क्षेत्र के ग्राम हाथीडॉग के सरपंच ने खुद ही ग्राम में अतिक्रमण किया गया है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है'.

Last Updated : Nov 20, 2019, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details