बेमेतरा:जिला पंचायत चुनाव के दौरान जिला पंचायत कार्यालय में जाने को लेकर SDM जगन्नाथ वर्मा द्वारा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक शर्मा और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिलीप ठाकुर के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया था. इससे नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने SDM के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
SDM के दुर्व्यवहार से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव - bemetara News update
जिला पंचायत में अध्यक्ष चुनाव के दौरान भीतर प्रवेश को लेकर SDM पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था, इसे लेकर मंगलवार को जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
कलेक्ट्रेट का घेराव
मामला 14 फरवरी को हुए जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव का है. जिला पंचायत कार्यालय में अंदर प्रवेश के दौरान SDM जगन्नाथ वर्मा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश जोशी और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर को धक्का मार कर बाहर निकाल दिया था. इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर कलेक्टर शिव अनंत तायल को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने SDM के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.