बेमेतरा:नगर पंचायत देवकर में मुख्यमंत्री के रेडियो वार्ता लोकवाणी कार्यक्रम 9 फरवरी को कार्यालय सभागार कक्ष में आयोजन किया गया था. जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने हिस्सा नहीं लिया. इससे कांग्रेसियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए निंदा की है.
लोकवाणी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए भाजपा कार्यकर्ता सीएम के इस रेडियो कार्यक्रम को नगर के जनप्रतिनिधि सहित आमजन, अधिकारी, कर्मचारी सभी लोग सुनते हैं.
पढ़ें- बेमेतरा : कलेक्टर ने कैप कवर से धान को सुरक्षित रखने के दिए निर्देश
यह पहली बार हुआ है कि नगर पंचायत देवकर में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बने हैं. जिन्होंने लोकवाणी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया. इससे नगर में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राधे ढीमर और एल्डरमैन रोशन अग्रवाल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा की है.