छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: परिवहन, बारदाने के नकद भुगतान के लिए BJP ने सौंपा ज्ञापन - Nawagarh Bemetra

बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र में बारदाने की कमी देखी जा रही है. बीजेपी मंडल के पदाधिकारियों ने इसे देखते हुए परिवहन और बारदाने के नकद भुगतान करने को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.

BJP submitted a memorandum to the Tehsildar for cash payment of transport and gunny bags in bemetara
बीजेपी मंडल ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 27, 2020, 12:27 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 2:12 PM IST

बेमेतरा :नवागढ़ विधानसभा के धान खरीदी केंद्र में क्षमता से अधिक धान भंडारण हो गया है. इस वजह से समितियों में होने वाले घाटे को देखते हुए नवागढ़ भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में परिवहन शुरू करने और बारदाना का नकद भुगतान करने ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें- धान खरीदी केंद्रों में बारदाना की कमी से किसान परेशान

भाजपा मंडल ने कहा कि 'आप छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र हैं, किसान की समस्या को जानते हैं. किसान के पसीने की कीमत को जानते हैं. नवागढ़ विधानसभा की समितियों में गत वर्ष समय पर परिवहन नहीं होने से लगभग पांच करोड़ की क्षति हुई है. वर्तमान में परिवहन ठप है. समिति के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जो अनुचित है.' बीजेपी मंडल नें किसानों से मांगी जा रही बारदाने का 35 रुपये की दर से तत्काल भुगतान करने की मांग की है.

अब तक 26 लाख 78 हजार क्विंटल धान की हुई खरीदी

बीजेपी मंडल ने ज्ञापन की प्रतिलिपि खाद्य मंत्री, सहकारिता मंत्री को भी सौंपी गई है. ज्ञापन सौंपने नवागढ़ भाजपा मंडल के अध्यक्ष चंद्रपाल साहू, देवादास चतुर्वेदी, जितेंद्र ठाकुर, मिंटू बिसेन उपस्थित थे. जिले में 1 दिसंबर से धान खरीदी का कार्य जारी है. जहां 102 समितियों के 113 उपार्जन केंद्र के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है. अब तक कुल 26 लाख 78 हजार 673 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. बारदाना की कमी और परिवहन के अभाव में खरीदी प्रभावित हो रही है.

Last Updated : Dec 27, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details