बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी और बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष को दिए गए आवास को लेकर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. इन तमाम मसले पर भाजपा ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. भाजपा का आरोप है कि प्रदेश में पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. मामले की जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए.
PSC परीक्षा में गड़बड़ी की जांच की मांग को बीजेपी ने खोला मोर्चा पढ़ें: PSC में अनियमितता को लेकर गुरुवार को बीजेपी का हल्लाबोल
भाजपा ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष को भी सरकार ने सुविधाहीन आवास और गाड़ी दी गई है. बीजेपी ने कहा कि आवास में रहने लायक नहीं है. गाड़ी भी पूरी तरह से खराब है, जिसका उपयोग नहीं किया जा सकता है.
PSC परीक्षा में गड़बड़ी की जांच की मांग पढ़ें: CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, चार मई से परीक्षाएं
भाजपा ने शासन-प्रशासन पर लगाया आरोप
जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष को लगातार मांग के बाद आवास मुहैया कराया गया है. जो रहने लायक नहीं है. जो गाड़ी दी गई है, वह भी खराब है. भाजपा समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष होने के कारण सरकार छलावा कर रही है. ताकि जिला पंचायत अध्यक्ष क्षेत्र के लोगों से मुलाकात न कर सके.
गड़बड़ी की जांच की मांग को बीजेपी ने खोला मोर्चा आवास का मरम्मत करा दिया जाएगा
मामले में अपर कलेक्टर संजय दीवान ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास का मरम्मत करा दिया जाएगा. जबकि अपर कलेक्टर पीएससी परीक्षा के आरोप में कहा कि राज्य स्तरीय मामला है. ज्ञापन बड़े अधिकारियों को भेज दिया जाएगा.