बेमेतरा:भाजपा प्रवक्ता अमित चिमनानी ने ईडी कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा है. अमित चिमनानी ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार प्रमाणित हो चुका है. ईडी ने बता दिया है कि किस अधिकारी के घर से कितना केस मिला और कितना सोना मिला है.''
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा अधिकारियों के घर तो कांग्रेसियों के पेट में दर्द क्यों: अमित
अमित चिमनानी ने सीएम भूपेश पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, '' प्रदेश में जब भ्रष्टाचार प्रमाणित हो गया है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्या इस्तीफा देंगे? प्रदेश में जो अवैध वसूली हो रही है, उसका उपयोग छत्तीसगढ़ में हो रहा है या दस जनपथ भी पैसे जा रहे हैं? अमित चिमनानी ने यह भी कहा कि '' अब तक जिन अधिकारियों के घर से पैसे और संपत्तियां मिली हैं, उन पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई है. जिन अधिकारियों से वसूली हुई है उन पर क्या आगे सरकार कार्रवाई करेगी?
भाजपा प्रवक्ता यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि यह जो भ्रष्टाचार का रैकेट चला रहे हैं, इनमें कौन कौन से लोग इंवॉल्व हैं, इसका खुलासा प्रदेश सरकार करेगी या ईडी को खुद ही करना होगा? भाजपा तथ्य के आधार पर लगा रही आरोप: बेमेतरा जिला भाजपा कार्यालय में अमित चिमनानी ने कहा कि ''भाजपा किसी के ऊपर फिजूल का आरोप नहीं लगा रही. सरकारी एजेंसियां इस पर कार्रवाई कर रही हैं. जो तथ्य आए हैं, उनको लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार के रैकेट को लेकर भारतीय जनता पार्टी सदन से लेकर सड़क तक की लड़ाई लड़ेगी.''