बेमेतरा:भाजपा ने लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन देने के उद्देश्य से पंडित दीनदयाल रसोई केंद्र का शुभारंभ किया है. यहां जरूरतमंद लोगों को निशुल्क खाना मिल रहा है. बेमेतरा भाजपा महामंत्री विकासधर दीवान ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश में दीनदयाल रसोई खोला जा रहा है. जिससे जरूरमंदों को खाना मिल सके. उन्होंने कहा कि शासन सिर्फ कोरोना मरीजों को खाना दे रही है. वहीं उनके परिजनों को भोजन नहीं दिया जा रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए दीनदयाल रसोई शुरू किया गया है. यहां जरूरमंदों सहित अन्य लोगों की भी खाने की व्यवस्था की गई है. विकासधर दीवान ने बताया कि सुबह 7 से शाम 5 बजे तक इसका संचालन होगा. मोबाइल पर ऑर्डर देकर 24 घंटे खाना मंगवा सकते हैं.
गांव-गांव ईटीवी भारत: कोरबा के कोरकोमा में कोहराम, हर घर में कोरोना पॉजिटिव मरीज