बेमेतरा:SC Reservation protest बेमेतरा के सिग्नल चौक में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में अनुसूचित जाति को 16 फ़ीसदी आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. जहां भाजपाइयों की पुलिस से हल्की नोकझोंक और झड़प हो गई. इस झड़प के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका.
"अनुसूचित जाति को 16 फ़ीसदी आरक्षण की मांग": "इस संबंध में प्रदर्शन कर रहे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दयावंत धर्मालय ने बताया कि "हाईकोर्ट ने अनुसूचित जाति को प्रदेश में 13 से 16 फ़ीसदी तक आरक्षण देने का प्रावधान किया है. वहीं पूर्व में 16 फ़ीसदी तक आरक्षण दिया गया था. हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट की बैठक लेकर आरक्षण में 3 फ़ीसदी कटौती की है. अब आरक्षण 13 फीसदी ही मिल रहा है. जिसे लेकर भाजपा विरोध कर रही है. हम चुप नहीं बैठेंगे सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई की जाएगी."