छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: जिला पंचायत पर बीजेपी का कब्जा, सुनीता साहू बनी अध्यक्ष - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

बेमेतरा जिला पंचायत में अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा हो गया, बीजेपी की सुनीता साहू अध्यक्ष चुनी गई हैं.

BJP occupies the post of president in Bemetara District Panchayat
जिला पंचायत पर बीजेपी का कब्जा

By

Published : Feb 14, 2020, 4:10 PM IST

बेमेतरा: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब बेमेतरा जिला पंचायत में अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा हो गया, बीजेपी की सुनीता साहू को अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि 14 सीटों वाली जिला पंचायत में 6 सीटों पर कब्जा जमा कर भाजपा पहले से ही बहुमत पर थी, लेकिन जिले में लगातार चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच यह चुनाव पहले से ही दिलचस्प था.

बता दें कि 14 सीटों वाली जिला पंचायत 6 सीटों पर भाजपा का कब्जा था, 4 सीट कांग्रेस और 4 सीट पर निर्दलीय थे, लेकिन शुक्रवार को हुए चुनाव में आठ मत बीजेपी की प्रत्याशी सुनीता साहू को मिले, तो वहीं 6 वोट कांग्रेस की प्रतयाशी लक्ष्मी पटेल को मिले.

नेताओ का लगा रहा जमावड़ा
जिला पंचायत के बाहर दोनों पार्टी के नेताओं का सुबह से ही जमावड़ा लगा रहा, अध्यक्ष चुनाव के लिए सुबह से ही जमकर नारेबाजी होती रही. वहीं विधायक आशीष छाबड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व विधायक अवदेश चंदेल, बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अविनीश राघव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जिला पंचायत में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details