बेमेतरा: धान खरीदी की समय बढ़ाने की मांग को लेकर भाजपा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में नगर के पुराना बस स्टैंड चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने की मांग को लेकर तहसीलदार अजय चंद्रवंशी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
बीजेपी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किसान हो रहे परेशान
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार के कार्यों पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किसानों को अपना धान बेचने के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है. किसनों पर लाठी चार्ज किया जा रहा है. वहीं जनवरी महीने से ही धान खरीदी बंद कर दी गई है जो किसानों के साथ धोखा है.'
धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन उन्होंने कहा कि 'टोकन जारी किए जाने के बाद भी बारदाना नहीं होने का बहाना बनाकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे किसान परेशान है.' धरना प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.