बेमेतरा: जिले में धान खरीदी में बारदाना की कमी और परिवहन की समस्या खरीदी प्रभावित कर रही है. जिससे किसान परेशान हो रहे है. मंगलवार को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के गृह क्षेत्र साजा में भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बारदाना की कमी और परिवहन में हो रही समस्याओं को लेकर सीएम भूपेश के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, और जल्द से जल्द समस्या दूर करने की मांग की.
पढ़ें: महासमुंद: बारदाने की कमी के कारण किसानों ने केंद्र में जड़ा ताला
मुख्यमंत्री के नाम 7 बिन्दुओं में सौंपा ज्ञापन
- धान खरीदी केंद्र में बारदाना की कमी को दूर करने की मांग.
- किसानों के जमीन के रकबे में की गई कटौती का बचत रकबा उसके हिसाब से रिकॉर्ड दुरुस्त करने की मांग.
- धान के बोनस राशि का एकमुश्त भुगतान करने की मांग.
- फसल क्षतिपूर्ति की राशि का भुगतान बिना भेदभाव के एक साथ करना.
- धान केंद्रों में जमा धान की ट्रांसपोर्टिंग तत्काल हो.
- बेरोजगारों को 2500 रुपये तुरंत दिया जाए.