बेमेतरा: साजा ब्लॉक की नगर पंचायत देवकर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को चुनाव किया गया. जहां बीजेपी के पार्षद जयंत्री बाई साहू और कांग्रेस की ओर से शकीला बी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए थे. जिसमें बीजपी की पार्षद को 8 वोट मिले और वे अध्यक्ष के लिए चुनी गई. वहीं कांग्रेस के पार्षद को 6 वोट मिले और 1 वोट रिजेक्ट हुआ.
बेमेतराः कृषि मंत्री चौबे के क्षेत्र में BJP ने लगाई सेंध, नगर पंचायत देवकर पर किया कब्जा - रविंद्र चौबे का राजनीतिक कुरुक्षेत्र
बेमेतरा के साजा ब्लॉक के नगर पंचायत देवकर में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यहां नगर पंचायत अध्यक्ष बीजेपी की जयंत्री बाई साहू और उपाध्यक्ष के लिए अजय अग्रवाल का चुनाव किया गया.
नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिए अजय अग्रवाल को चुना गया. जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी जगन्नाथ वर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र देकर बधाई दी. इस दौरान दुर्ग सांसद सांसद विजय बघेल और पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, बेमेतरा भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी सहित सैकड़ों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल रहे.
बता दें देवकर नगर पंचायत के इतिहास में बीजेपी ने पहली बार अपनी जीत दर्ज की है. इस क्षेत्र को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का गढ़ माना जाता है. वहीं ये क्षेत्र बीजेपी के पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है. नगर पंचायत देवकर में बीजेपी की इस जीत से बाफना अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ने में सफल रहे हैं.