बेमेतरा: जिले में भाजपा की शानदार जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, मतगणना स्थल मंडी प्रांगण के सामने समर्थक बैंड की धुन पर जमकर नाचे.
VIDEO: जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता, बैंड की धुन पर जमकर नाचे - कांग्रेस
छत्तीसगढ़ की 9 सीटों पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस को जीत मिली है. 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले कांग्रेस को एक सीट पर बढ़त मिली है. भाजपा की शानदार जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
भाजपा समर्थकों ने मनाया जश्न
इस दौरान जश्न में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पूर्व केबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, अवदेश चंदेल, विकास दीवान सहित तमाम भाजपा समर्थकों ने जय श्री राम के नारे लगाए.
बीजेपी 9 और कांग्रेस 2 सीटों पर जीती
छत्तीसगढ़ की 9 सीटों पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस को जीत मिली है. 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले कांग्रेस को एक सीट पर बढ़त मिली है. हालांकि कांग्रेस दुर्ग सीट हार गई और यहां से बीजेपी के विजय बघेल को बड़ी जीत मिली है. कांग्रेस ने कोरबा और बस्तर सीट पर जीत दर्ज की है.